हरियाणा कौशल विकास मिशन उद्योग मित्र योजना 2020 Udyog Mitra Scheme Haryana Skill Development Mission aavedan Online Application Registration Haryana Kaushal Vikas Mission
Registration Haryana Kaushal Vikas Mission। Udyog Mitra । Application form
Registration Haryana Kaushal Vikas Mission। Udyog Mitra । Application form :- मित्रो आप को पता होगा की देश की बढ़ती आवादी लोगो को सोचने पर मजबूर कर देगी। आवादी बढ़ने के कारण बिरोजगारी भी बढ़ गई हैं। हरियाणा सरकार ने बिरोजगारी बढ़ने के कारण युवाओ के लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन और उद्योग मित्र के तहत प्रशिक्षण देने की घोषणा की है। मित्रो आप को बता दे की हरियाणा सरकार कौशल विकास मिशन के द्वारा युवाओ को अलग-अलग कौशल के तहत निःशुल्क ट्रेनिंग देगी।
हरियाणा सरकार कौशल विकास मिशन 2020
हरियाणा सरकार जल्द ही सभी जिलों में प्रशिक्षण सेंटर खोलेगी। जिस के तहत युवा अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कोर्स में दाखिला लेकर निःशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। मित्रो हरियाणा कौशल विकास मिशन और उद्योग मित्र के तहत वर्ष 2018-19 में 1.16 लाख युवाओं ने सरकार द्वारा स्थापित संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किया था। हरियाणा कौशल विकास मिशन वर्ष 2018-19 के प्रशिक्षण के लिए 657।94 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था।
मित्रो यदि आप भी हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करना होगा। हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप Registration Haryana Kaushal Vikas Mission के लिए एप्लीकेशन फॉर्म किस प्रकार भर सकते हैं। साथ में कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत है। सरकार ने Registration Haryana Kaushal Vikas Mission के लिए वेबसाइट भी जारी की है। इस वेबसाइट में जा कर आप एप्लीकेशन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Document for Udyog Mitra Scheme or Haryana Kaushal Vikas Mission
1. शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2. आवेदनकर्ता को रोजगार उस की योग्यता के अनुसार ही मिलेगा।
3. दो पासपोर्ट साइज फोटो।
4. आधार कार्ड होना चाहिए।
How to Apply Haryana Kaushal Vikas Mission Scheme
मित्रो अब हम आप को बतायेगे की आप किस प्रकार उद्योग मित्र योजना 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
1. सबसे पहले हरियाणा कौशल विकास मिशन की आधिकारिक वेबसाइट hsdm।org।in पर जाना है।
2. इस के बाद आप को “News & Update” में जाना होगा।
3. अब आप को Udyog Mitra Application Form में जा कर फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
4. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
5. फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को साथ में लगाएं।
6. नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर इसे सेंड कर दें।
Impotent Links
Empanelment of Training Partners under “Udyog Mitra” Scheme.
Udyog Mitra Advertisement
Udyog Mitra Scheme Document
Udyog Mitra Application Form
मित्रो और अधिक जानकारी के लिए निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। और हर नई Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।